ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े लूट, दुकानदार के बेटे को मारी गोली

पुलिस ने बताया कि बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग निकाल लिया जाएगा। दो बदमाशों ने कपड़े से व एक बदमाश ने हैलमेट से चेहरा ढका हुआ था।

Nov 12, 2024 - 09:16
Nov 12, 2024 - 10:15
 17
ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े लूट, दुकानदार के बेटे को मारी गोली
Advertisement
Advertisement

हरियाणा के रेवाड़ी से दिनदहाड़े लूट की खबर सामने आई है। इस लूट की वारदात को रेवाड़ी के बावल के मुख्य बाजार में स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में अंजाम दिया गया है जहां कुछ नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम में घुसकर फायरिंग की इस दौरान उन्होंने शोरूम मालिक के बेटे को भी गोली मार दी और शोरूम से नकदी व आभूषण लेकर भाग गए। साथ ही शोरूम मालिक ने उनका पीछा किया तो उसपर भी गोली चला दी हालांकि शोरूम मालिक बाल-बाल बच गया। 

वारदात की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए 5 विशेष टीमें गठित की गई है। 

पुलिस ने बताया कि बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग निकाल लिया जाएगा। दो बदमाशों ने कपड़े से व एक बदमाश ने हैलमेट से चेहरा ढका हुआ था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow