हरियाणा में हिसाब की राजनीति जारी, किसानों को लेकर CM नायब सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा के पूछे 10 सवाल !

हरियाणा में एक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा की ओर से विधानसभा चुनाव से पहले ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ नाम से यात्रा निकालकर सरकार से अलग-अलग मुद्दों पर सवाल पूछकर जवाब मांगा जा रहा है।

Aug 16, 2024 - 16:34
 17
हरियाणा में हिसाब की राजनीति जारी, किसानों को लेकर CM नायब सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा के पूछे 10 सवाल !

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ :  हरियाणा में एक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा की ओर से विधानसभा चुनाव से पहले ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ नाम से यात्रा निकालकर सरकार से अलग-अलग मुद्दों पर सवाल पूछकर जवाब मांगा जा रहा है। वहीं, अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अकेले किसानों के मुद्दे पर ही हुड्डा पिता-पुत्र से 10 सवाल कर उन्हें घेरने का काम किया है।

मुख्यमंत्री ने मौजूदा बीजेपी सरकार  की ओर से किसानों के हित में लिए गए फैसले और किए गए काम गिनवाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके पुत्र दीपेंद्र हुड्डा से सवाल किए कि हरियाणा में 10 साल के कांग्रेस के शासन के दौरान मुआवजे के रूप में 2 रुपए का चेक देकर किसानों का अपमान क्यों किया ?

अब तक एमएसपी के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से बीजेपी को घेरने का काम किया जा रहा था, लेकिन अब मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस पर पलटवार करते हुए भूपेंद्र हुड्डा से सवाल किया कि वह बताए कि कांग्रेस की सरकार में हरियाणा में कितनी फेसलें एमएसपी पर खरीदी जाती थी।

इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि कांग्रेस के शासन के दौरान हरियाणा में मासूम किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा करके उन पर अत्याचार क्यों किया ? किसानों के हित में एक भी योजना की शुरुआत हरियाणा में क्यों नहीं की ?

बागवानी फसलों को संरक्षित करने के लिए हरियाणा में कांग्रेस ने कौन सी नीति बनाई थी ? सैनी ने पूछा कि फसलों की सिंचाई के लिए किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए क्या किया ? जब हरियाणा में किसानों की हालत खराब थी तो उन्होंने कोई ठोस कदम क्यों नही उठाए ? मुख्यमंत्री ने पूछा कि भूपेंद्र हुड्डा बताए कि उन्होंने अपने शासनकाल में कितनी सूरजमुखी की फसल एमएसपी पर खरीदी थी ?

 साथ ही उन्होंने सवाल किया कि 2004 से 2014 तक भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में बाजरे की कितनी खरीद एमएसपी पर की थी ? मुख्यमंत्री ने यह भी पूछा कि कांग्रेस के 10 साल के शासन में 2004 से 2014 तक कांग्रेस ने हरियाणा में कितनी सरसों MSP पर खरीदी थी ?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow