Haryana : गुरुग्राम के बाहुबली इंद्रजीत के ठिकानों पर ED की रेड, तलाशी अभियान में खुला करोड़ों की कमाई का कच्चा चिट्ठा…
एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने दिल्ली के सर्वप्रिय विहार इलाके में हरियाणा के बाहुबली राव इंद्रजीत यादव की प्रॉपर्टी पर तलाशी अभियान के दौरान 5.12 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं। इसी जगह से ED ने 8.80 करोड़ रुपये के हीरे और सोने के गहनों से भरा एक सूटकेस और 35 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी से जुड़े डॉक्यूमेंट्स वाला एक बैग भी ज़ब्त किया है।
इस वक्त दिल्ली-NCR समेत हरियाणा में भी बाहुबली इंद्रजीत के ठिकाने पर ईडी की रेड ने सभी के कान खड़े कर दिए हैं। राव इंद्रजीत यादव के दिल्ली में सर्वप्रिय विहार वाले ठिकाने पर ईडी ने सख्ताई के साथ कार्रवाई करते हुए 8.80 करोड़ रुपये के हीरे-सोने और गहनों से भरा सूटकेस और प्रॉपर्टी से जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट्स भी बरामद किए हैं। तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
ईडी के मुताबिक यह कार्रवाई इंद्रजीत सिंह यादव, उसके सहयोगियों, अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अन्य संबंधित कंपनियों व व्यक्तियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की जा रही है। जांच की शुरुआत अवैध वसूली, निजी फाइनेंसरों से जबरन लोन सेटलमेंट, हथियारों के बल पर धमकी देने और ऐसी आपराधिक गतिविधियों से कमाई गई रकम को खपाने के आरोपों के आधार पर हुई है।
कई FIR और चार्जशीट के बाद ईडी की हुई एंट्री
ईडी ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज 15 से अधिक एफआईआर और दाखिल चार्जशीट्स के आधार पर यह जांच शुरू की है। इन मामलों में आर्म्स एक्ट, बीएनएस 2023 और आईपीसी 1860 की विभिन्न धाराएं शामिल हैं।
म्यूजिक इंडस्ट्री से क्राइम वर्ल्ड तक का सफर
बिजनेस की बात करें तो राव इंद्रजीत यादव ‘जेम्स ट्यून्स’ ब्रांड का मालिक और मुख्य नियंत्रक बताया जाता है। यह कंपनी हरियाणवी, पंजाबी, भोजपुरी और भक्ति संगीत के प्रोडक्शन में सक्रिय है और इसके कई गाने काफी लोकप्रिय रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उसकी जबरदस्त मौजूदगी है। इंस्टाग्राम पर उसके 9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
वहीं यूट्यूब पर जेम ट्यून्स हरियाणवी चैनल के 46 लाख से अधिक, जेम ट्यून्स चैनल के करीब 7.99 लाख, जेम ट्यून्स ओरिजिनल के 5.55 लाख और जेम ट्यून्स भक्ति चैनल के 17 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर बताए जाते हैं। आपको बता दें कि, राव इंद्रजीत यादव ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा सरकार में मंत्री आरती राव के साथ कई तस्वीरें साझा की हैं, जिससे उसकी राजनीतिक नजदीकियों की भी चर्चा होती रही है।
पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई
उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, धोखाधड़ी, अवैध जमीन कब्जाने, निजी फाइनेंसरों को हथियारों से धमकाकर लोन सेटलमेंट कराने जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसका नाम हिमांशु भाऊ गैंग से भी जोड़ा जाता है।
दिसंबर 2025 में ईडी ने दिल्ली, गुरुग्राम और रोहतक में उसके 10 ठिकानों पर छापे मारे थे। उस दौरान 5 लग्जरी कारें, 17 लाख रुपये नकद, बैंक लॉकर, अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए थे। जांच में सामने आया था कि वह बड़ी कंपनियों के लोन विवादों को दबाव और धमकी के जरिए सुलझवाकर कमीशन के तौर पर सैकड़ों करोड़ रुपये वसूलता था, जिनसे उसने आलीशान जिंदगी, महंगी संपत्तियां और लग्जरी गाड़ियां खरीदीं।
हाई-प्रोफाइल मामलों में नाम
हरियाणा और यूपी में उसके खिलाफ 15 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं। उसका नाम गुरुग्राम में हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग, उनके करीबी रोहित शौकीन की हत्या, रोहतक में फाइनेंसर मंजीत की हत्या और गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर फायरिंग जैसी घटनाओं से भी जोड़ा गया है।
ASI सुसाइड केस में भी सामने आया नाम
14 अक्टूबर को रोहतक में एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या के मामले में भी राव इंद्रजीत यादव का नाम सामने आया था। सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो में एएसआई ने आरोप लगाया था कि एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी ने एक मर्डर केस में पैसे लेकर राव इंद्रजीत को बचाने के लिए 50 करोड़ रुपये की डील कराने की कोशिश की थी, हालांकि कुछ ईमानदार अफसर इसके खिलाफ डटे रहे। ईडी की मौजूदा कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि इस हाई-प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने AI के दुरुपयोग को महिलाओं के लिए बताया खतरा...
What's Your Reaction?