Haryana : बैंक कर्मी के साथ हुई 10 लाख रुपये की साइबर ठगी, शेयर बाजार में 100 गुना मुनाफे का दिया झांसा
पंचकूला में साइबर ठगों ने पिंजौर में कार्यरत एक बैंक कर्मी को अपना शिकार बना लिया। शेयर बाजार में निवेश कर 100 गुना मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगों ने उससे करीब 10 लाख 81 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली।
पंचकूला में साइबर ठगों ने पिंजौर में कार्यरत एक बैंक कर्मी को अपना शिकार बना लिया। शेयर बाजार में निवेश कर 100 गुना मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगों ने उससे करीब 10 लाख 81 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली।
बीमारी के दौरान ठगों ने बनाया निशाना
पतैन गांव निवासी रविंद्र, जो पिंजौर के एक निजी बैंक में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। उन्होने पुलिस को बताया कि 10 नवंबर को ड्यूटी के दौरान उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था। इसके बाद उन्हें पंचकूला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वह घर पर आराम कर रहे थे, इसी दौरान उनके पास शेयर ट्रेडिंग में निवेश को लेकर एक कॉल आई। कॉलर ने खुद को निवेश से जुड़ा बताते हुए एक कथित ब्रोकर का नंबर दिया और जल्द मुनाफे का भरोसा दिलाया।
कैसे हुई ठगी ?
रविंद्र ने बताया कि ब्रोकर से बातचीत शुरू होने के बाद ठगों ने पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए उसकी पत्नी राजबीर कौर के नाम पर ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया। शुरुआत में 30 हजार रुपये जमा करवाए गए। इसके बाद अलग-अलग किश्तों में कुल 11 बार में 10.81 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए गए। विश्वास और गहरा करने के लिए ठगों ने एक बार 50 हजार रुपये “प्रॉफिट” के नाम पर वापस भी किए। इसके बाद बार-बार यह दावा किया गया कि निवेश की गई राशि पर सौ गुना तक लाभ मिलने वाला है। इसी झांसे में आकर पीड़ित लगातार पैसे भेजता रहा। जब पीड़ित ने अपने पैसे निकालने की बात कही तो ठगों ने बहाने बनाने शुरू कर दिए और धीरे-धीरे संपर्क पूरी तरह बंद कर दिया। इसके बाद रविंद्र को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस खातों की जांच में जुटी
साइबर थाना के जांच अधिकारी ASI रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जिन बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की गई है, उनकी डिटेल खंगाली जा रही है। तकनीकी जांच के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने की नागरिको से अपील
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि शेयर बाजार या किसी भी निवेश के नाम पर मिलने वाले ऐसे कॉल्स से सावधान रहें। बिना सत्यापन के किसी को भी पैसा ट्रांसफर न करें और ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
What's Your Reaction?