राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि आज, PM मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।

Jan 30, 2026 - 11:10
Jan 30, 2026 - 11:52
 15
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि आज, PM मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि 
Mahatma Gandhi 78th death anniversary

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए बापू के विचारों और उनके अहिंसा के सिद्धांत को याद किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि महात्मा गांधी ने मानवता की रक्षा के लिए हमेशा अहिंसा के मार्ग को अपनाया। अहिंसा में वह शक्ति है, जो बिना हथियार के भी दुनिया को बदल सकती है। उन्होंने बापू के विचारों का उल्लेख करते हुए अहिंसा को सर्वोच्च धर्म और परम सत्य बताया।

राहुल गांधी ने कहा - गांधी जी एक व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा हैं

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार हैं। राहुल गांधी ने कहा कि इस विचार को कभी साम्राज्यवादी ताकतों ने, कभी नफरत की राजनीति ने और कभी अहंकारी सत्ता ने मिटाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।

उन्होंने कहा कि गांधी ने देश को यह संदेश दिया कि सत्ता की ताकत से बड़ी सत्य की शक्ति होती है और हिंसा व भय से कहीं ऊपर अहिंसा और साहस हैं। राहुल गांधी ने बापू को भारत की आत्मा में अमर बताते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बापू के विचारों को किया याद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर भजन की पंक्तियों के माध्यम से गांधी के जीवन मूल्यों को स्मरण किया—जिसमें परदुख को समझने, निस्वार्थ सेवा करने और अहंकार से दूर रहने का संदेश निहित है।

खरगे ने आगे लिखा कि जिस नफरत ने देश को बापू से अलग किया, उसका समाधान भी गांधी के ही मार्ग में है-सत्य की रोशनी, अहिंसा की शक्ति और प्रेम की करुणा।

गृहमंत्री अमित शाह ने महात्मा गांधी को किया नमन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने भाषा, क्षेत्र और जाति में बंटे देश को एक सूत्र में बांधकर स्वतंत्रता आंदोलन को व्यापक स्वरूप दिया।

अमित शाह ने कहा कि स्वदेशी, स्वाधीनता और स्वच्छता के विचारों को एक साथ जोड़कर गांधी जी ने एक सशक्त और गौरवशाली भारत की परिकल्पना की, जो आज भी देशवासियों को प्रेरणा देती है।

यह भी पढ़ें : 31 जनवरी से होगी फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की शुरुआत...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow