Haryana : 31 जनवरी से होगी फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की शुरुआत,  वाहन चालकों के लिए नया रूट मैप तैयार

फरीदाबाद प्रशासन ने सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेले को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। इवेंट के पूरे 16 दिनों तक इन गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

Jan 30, 2026 - 10:41
Jan 30, 2026 - 10:42
 7
Haryana : 31 जनवरी से होगी फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की शुरुआत,  वाहन चालकों के लिए नया रूट मैप तैयार

हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित होने वाला सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला इस वर्ष 31 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक चलेगा। 16 दिनों तक चलने वाले इस मेले को लेकर जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। भीड़ और यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।

भारी वाहनों पर रहेगी रोक

डीसीपी ट्रैफिक मकसूद अहमद के अनुसार, मेले की अवधि में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर भारी और कमर्शियल वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पाली से शूटिंग रेंज, अनखीर से सूरजकुंड, NHPC चौक से सूरजकुंड और प्रह्लादपुर दिल्ली बॉर्डर से सूरजकुंड की ओर जाने वाले मार्गों पर केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन-जैसे दूध, सब्जी और मेडिकल सेवाओं की आपूर्ति करने वाले वाहन-ही प्रवेश कर सकेंगे।

ट्रैफिक एडवाइजरी

वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग

दिल्ली जाने वाले वाहन चालक, जो गुरुग्राम से फरीदाबाद होकर गुजरते हैं, उन्हें वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। वहीं, प्रह्लादपुर दिल्ली बॉर्डर और शूटिंग रेंज की ओर से सूरजकुंड आने वाले वाहन सीधे सूरजकुंड न जाकर बदरपुर बॉर्डर होते हुए फरीदाबाद नेशनल हाईवे से शहर में प्रवेश करेंगे। NHPC चौक से आने वाले वाहन भी नेशनल हाईवे का ही इस्तेमाल करेंगे।

वाहन चालकों के लिए आया प्रशासन का फरमान

पार्किंग के लिए 10 स्थान चिन्हित

मेले में आने वाले पर्यटकों के लिए प्रशासन ने 10 अधिकृत पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की है, जहां वाहन खड़े किए जा सकेंगे। इनमें शामिल हैं-

ईरोज सिटी पार्किंग, हेलीपैड पार्किंग (शूटिंग रेंज मर्ज रोड), क्लासिक गार्डन के पास पार्किंग, जंगल फॉल पार्किंग, होटल विवांता ताज के सामने, राधा स्वामी सत्संग स्थल, होटल गोल्ड फिंच के सामने, नगर निगम की भूमि पर पार्किंग, लॉकवुड सिटी पार्किंग और रोडी केसर स्टोन पार्किंग।

सहायता और जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबरों का करें इस्तेमाल

यातायात से जुड़ी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए नागरिक फरीदाबाद ट्रैफिक कंट्रोल रूम (0129-2267201, 2225999) या हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) अकाउंट्स पर भी नियमित अपडेट जारी किए जाएंगे।

पुलिस ने की अपील

फरीदाबाद पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे जारी ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें, केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें : स्मृति मंधाना की RCB ने मचाया धमाल, WPL सीजन 4 के फाइनल में पहुंची...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow