Haryana : फरार आरोपियों पर एंटी-करप्शन ब्यूरो सख्त, आगामी सात दिन चलेगा विशेष अभियान ‘पीछा करो’

हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो State Vigilance & Anti Corruption Bureau (SV & ACB) ने सात दिवसीय विशेष अभियान ‘पीछा करो’ शुरू किया है।

Dec 25, 2025 - 14:52
Dec 25, 2025 - 14:54
 10
Haryana : फरार आरोपियों पर एंटी-करप्शन ब्यूरो सख्त, आगामी सात दिन चलेगा विशेष अभियान ‘पीछा करो’

हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो State Vigilance & Anti Corruption Bureau (SV & ACB) ने सात दिवसीय विशेष अभियान ‘पीछा करो’ शुरू किया है। इस अभियान के तहत लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा गया है।

टीम गठित करने के दिए निर्देश

ब्यूरो के प्रमुख अजय सिंघल द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि कई मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी लंबित होने से न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी ACB रेंज के पुलिस अधीक्षकों को विशेष टीमें गठित कर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश

निर्देशों के अनुसार, जिन मामलों में आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य और तथ्य हैं, उन मामलों में तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही, लंबित मामलों के निपटारे के लिए जरूरी कानूनी प्रक्रियाओं को बेहतर तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यालय स्तर पर होगी निगरानी

ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि अभियान की कड़ी निगरानी मुख्यालय स्तर पर की जाएगी। सभी संबंधित इकाइयों को अपनी कार्रवाई की नियमित रिपोर्ट मुख्यालय को भेजनी होगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई को गंभीरता से लिया जाएगा।

जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप कार्रवाई

अजय सिंघल ने कहा कि यह अभियान राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सशक्त कदम है। उन्होंने कहा, “यह संदेश स्पष्ट है कि कानून से बचने की कोशिश करने वाले किसी भी आरोपी के लिए अब हरियाणा में कोई जगह नहीं होगी।”

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।