इजरायल हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत, इजराइली सेना ने की मौत की पुष्टि
सिनवार की मौत की पुष्टि के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह जंग का बहुत अहम मोड़ है, जब तक गाजा में बंधक बनाए गए उनके सभी नागरिकों की रिहाई नहीं होती यह तक यह जंग जारी रखेंगे।
इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच बीते एक साल से जंग चल रही है, इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं इसी कड़ी में गुरुवार को एक बार फिर से इजरायल की सेना ने उत्तरी गाजा में हमास के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की बताया जा रहा है कि इस एयर स्ट्राइक में हमास के चीफ याह्या सिनवार की मौत हो गई, इस खबर की पुष्टि खुद इजरायल के विदेश मंत्री काट्ज ने की है।
हालांकि, हमास की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई भी बयान नहीं आया है। सिनवार की मौत की पुष्टि के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह जंग का बहुत अहम मोड़ है, जब तक गाजा में बंधक बनाए गए उनके सभी नागरिकों की रिहाई नहीं होती यह तक यह जंग जारी रखेंगे।
What's Your Reaction?