सरकारी स्कूल के टीचर्स ट्रेनिंग के लिए जाएंगे फिनलैंड, CM भगवंत सिंह मान करेंगे रवाना
गौरतलब हो कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के तहत अब तक 202 प्रिंसिपल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जा चुके हैं
पंजाब सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही इसी कड़ी में आज प्राइमरी स्कूल के टीचर्स का पहला बैच ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड रवाना होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज दिल्ली से इन शिक्षकों के बैच को रवाना करेंगे उससे पहले वह शिक्षकों से मुलाकात कर संवाद भी करेंगे।
गौरतलब हो कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के तहत अब तक 202 प्रिंसिपल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जा चुके हैं अब यह पहल प्राइमरी शिक्षा के लिए की गई है, जिसके तहत फिनलैंड की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में पंजाब के 72 प्राइमरी अध्यापकों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
What's Your Reaction?