HSGPC के चुनाव की तारीख घोषित, जानिए किस तारीख को होंगे चुनाव ?
नामांकन आमंत्रित करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 18 दिसंबर 2024 को सूचना प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 20 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर 2024 तक नामांकन भरे जाएंगे।
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रथम आम चुनाव के लिए आज यहां शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सभी 40 वार्डों के आम चुनाव 19 जनवरी 2025 को होंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा चुनावों के आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने बताया कि नामांकन आमंत्रित करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 18 दिसंबर 2024 को सूचना प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 20 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर 2024 तक नामांकन भरे जाएंगे।
तत्पश्चात 30 दिसंबर को छंटनी की जाएगी और 2 जनवरी 2025 को दोपहर बाद 3 बजे तक वापस लिए जा सकते हैं। फिर 3 बजे के बाद उसी दिन सिम्बल अलॉट कर दिए जाएंगे। अगर आवश्यक हुआ तो 19 जनवरी 2025 को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव सुबह 8 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक करवाए जाएंगे। मतदान पूरा होने के तुरंत बाद बूथ पर ही मतगणना करवा दी जाएगी।
What's Your Reaction?