Gujarat : गिरफ्तार हुआ बड़े क्राइम नेटवर्क का सरगना ‘रहमान डकैत’, पुलिस को चकमा दे-दे कर 20 सालों से था फरार…

रहमान डकैत, जो एक कुख्यात अपराधी था और 20 सालों से पूरे देश में पुलिस से बच रहा था, उसे सूरत में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Jan 11, 2026 - 11:19
Jan 11, 2026 - 13:28
 11
Gujarat : गिरफ्तार हुआ बड़े क्राइम नेटवर्क का सरगना ‘रहमान डकैत’, पुलिस को चकमा दे-दे कर 20 सालों से था फरार…
Rahamaan Dakait

कई वर्षों से देशभर की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ कुख्यात अपराधी आबिद अली उर्फ राजू उर्फ रहमान डकैत आखिरकार कानून के शिकंजे में आ गया है। सूरत क्राइम ब्रांच ने बेहद गोपनीय रणनीति के तहत उसे सूरत के लालगेट क्षेत्र से गिरफ्तार किया। खास बात यह रही कि यह पूरी कार्रवाई बिना किसी मुठभेड़ या गोलीबारी के सफलतापूर्वक अंजाम दी गई, जिससे पुलिस ने राहत की सांस ली।

करीब दो दशकों से सक्रिय रहा रहमान डकैत 14 राज्यों में फैले अंतरराज्यीय अपराध नेटवर्क का संचालन कर रहा था। पहचान छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए वह बार-बार हुलिया बदलता था। कभी खुद को फर्जी CBI अधिकारी बताता, तो कभी साधु या अन्य वेश धारण कर लोगों को ठगी और लूट का शिकार बनाता था। यही उसकी सबसे बड़ी चालाकी और पहचान थी।

भोपाल से करता था गैंग का संचालन

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रहमान डकैत ‘ईरानी डेरा’ नामक कुख्यात गिरोह का मुख्य सूत्रधार है। इस गैंग का संचालन भोपाल से होता था और यह लूट, धोखाधड़ी, आगजनी जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहा है। आरोपी के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें MCOCA जैसे सख्त कानूनों के तहत कार्रवाई भी की गई है।

सूरत में छिपा था भोपाल का कुख्यात अपराधी, 'रहमान डकैत' बनकर फैलाता था खौफ,  सात राज्यों की पुलिस को थी तलाश - notorious bhopal criminal raju irani  arrested in surat

अपराध से कमाए गए पैसों से रहमान डकैत एक शाही और ऐशो-आराम भरी जिंदगी जी रहा था। महंगी कारें, स्पोर्ट्स बाइक और यहां तक कि अरबी नस्ल के घोड़ों का शौक उसकी विलासिता का हिस्सा थे। पुलिस का मानना है कि यही चमक-दमक भरी जीवनशैली उसे लंबे समय तक शक की नजरों से दूर रखने में मदद करती रही।

सूरत था अगला निशाना

जानकारी के मुताबिक, रहमान डकैत हाल ही में सूरत को अपना अगला निशाना बनाने की फिराक में यहां पहुंचा था। इसी दौरान क्राइम ब्रांच को उसके मूवमेंट से जुड़ी ठोस सूचना मिली। योजना बनाकर पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। सूरत क्राइम ब्रांच के डीसीपी भावेश रोज़िया के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ में कई पुराने मामलों के राज खुलने लगे हैं। 

वह बीते 13–14 वर्षों से भोपाल के अमन नगर इलाके में रह रहा था और ‘रहमान डकैत’ के नाम से बदनाम था। पुलिस को उम्मीद है कि गहन पूछताछ के दौरान उसके पूरे गिरोह, सहयोगियों और देशभर में फैले कई अनसुलझे अपराधों से पर्दा उठेगा। रहमान डकैत की गिरफ्तारी को सूरत ही नहीं, बल्कि पूरे देश की पुलिस के लिए एक बड़ी और अहम सफलता माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : पहले वनडे से पहले भारत को झटका... पंत हुए चोटिल, सीरीज से हुए...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow