IND vs NZ:  पहले वनडे से पहले भारत को झटका... पंत हुए चोटिल, सीरीज से हुए बाहर 

प्रैक्टिस के दौरान एक गेंद उनके कमर के ठीक ऊपर जा लगी, जिसके बाद पंत दर्द से कराहते नजर आए।

Jan 11, 2026 - 10:46
Jan 11, 2026 - 11:08
 9
IND vs NZ:  पहले वनडे से पहले भारत को झटका... पंत हुए चोटिल, सीरीज से हुए बाहर 

आज से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को झटका लग गया है। अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में प्रैक्टिस करने के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंथ चोटिल हो गए हैं जिस कारण वह इस श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। 

Siraj takes batting tips from Rohit as India finalise preps for ODIs  against New Zealand

दरअसल, प्रैक्टिस के दौरान एक गेंद उनके कमर के ठीक ऊपर जा लगी, जिसके बाद पंत दर्द से कराहते नजर आए। जिसके बाद टीम के सपोर्ट स्टाफ ने तुरंत उनका इलाज किया। शुरुआती उपचार के बाद पंत मैदान से बाहर चले गए। 

India Vs New Zealand, 1st ODI: Virat Kohli, Rohit Sharma Bat Assuredly At  Lengthy Vadodara Nets - In Pics | Outlook India

वहीं अभ्यास सत्र के दौरान रोहित शर्मा गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बैटिंग टिप्स देते हुए नजर आए। सिराज ने इस सत्र में केवल बल्लेबाजी का अभ्यास किया। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर के साथ केएल राहुल के साथ लंबी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। इसके अलावा पंत और रवींद्र जडेजा ने भी नेट्स में हाथ आजमाया।

Rishabh Pant Leaves Field In Pain Ahead Of Ind Vs Nz 1st Odi - IND vs NZ:  भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले चोटिल  हुआ '

बता दें कि मोहम्मद सिराज, अय्यर और पंत तीनों ही हाल ही में अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे थे और 8 जनवरी को उनका आखिरी मुकाबला था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow