Gold & Silver Rate : रिकॉर्ड तोड़ रहा सोना, चांदी पहुंची 3 लाख के पार, जानें क्या कहते हैं आज के ताजा रेट…
नए साल की शुरुआत के साथ ही सोने के दामों में दोबारा मजबूती लौट आई है। जिसने अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव ने वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता का माहौल बना दिया है।
पिछले महीने सोने के दामों में हल्की नरमी देखने को मिली थी, लेकिन नए साल की शुरुआत के साथ ही इसमें दोबारा मजबूती लौट आई है। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव ने वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता का माहौल बना दिया है। इसका सीधा असर सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने की मांग पर पड़ा है। मौजूदा हालात में निवेशक शेयर बाजार जैसी जोखिम वाली परिसंपत्तियों से दूरी बनाकर सोने की ओर रुख कर रहे हैं, जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय के साथ-साथ घरेलू बाजारों में भी सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है।
फिर चढ़ा सोने का भाव
भारत में पिछले हफ्ते गुरुवार और शुक्रवार को गिरावट के बाद शनिवार को सोने की कीमतों में सुधार देखने को मिला, जबकि सोमवार 19 जनवरी को यह तेजी और मजबूत हो गई। आज 24 कैरेट सोना 1,910 रुपये की बढ़त के साथ 1,45,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
वहीं 22 कैरेट सोने के भाव 1,750 रुपये बढ़कर 1,33,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। इसके अलावा 18 कैरेट सोना भी 1,430 रुपये की तेजी के साथ 1,09,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया। इसी बीच एमसीएक्स पर चांदी ने इतिहास रचते हुए पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर छू लिया।
शहरों में क्या रहे सोने के भाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,45,840 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,33,700 रुपये और 18 कैरेट सोना 1,09,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे जैसे प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोना 1,45,690 रुपये, 22 कैरेट 1,33,550 रुपये और 18 कैरेट सोना 1,09,270 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर उपलब्ध है। वहीं चेन्नई में सोने के दाम सबसे ज्यादा बने हुए हैं, जहां 24 कैरेट सोना 1,46,730 रुपये, 22 कैरेट 1,34,500 रुपये और 18 कैरेट सोना 1,12,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
चांदी ने पार किया 3 लाख का आंकड़ा
चांदी के वायदा बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। MCX पर चांदी का मार्च बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 5,338 रुपये की बढ़त के साथ 2,93,100 रुपये प्रति किलो पर खुला, जबकि इसका पिछला बंद भाव 2,87,762 रुपये था। खबर लिखे जाने तक यह कॉन्ट्रैक्ट 10,880 रुपये की तेजी के साथ 2,98,642 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था।
दिन के दौरान चांदी ने 3,01,315 रुपये प्रति किलो का उच्चतम स्तर छुआ, जबकि निचला स्तर 2,93,100 रुपये रहा। इस तरह चांदी के वायदा भाव ने आज पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलो का ऐतिहासिक स्तर हासिल किया।
यह भी पढ़ें : NEET छात्रा की मौत मामले में नया मोड़, हॉस्टल मालिक पर लगा देह व्यापार...
What's Your Reaction?