Gold & Silver Rate Today : सोना हुआ महंगा तो वहीं चांदी पहुंची 2 लाख के पार, जानें MCX पर कहां तक गया ताजा भाव…
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें जहां 4,460 डॉलर प्रति औसत तक बढ़ रही हैं, तो वहीं बाजार में आज चांदी के भाव का आंकड़ा 2.50 लाख रुपये का आंकड़ा भी पार कर चुका है।
सोना और चांदी की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को वायदा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम एक बार फिर मजबूती के साथ ऊपर चढ़ते नजर आए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:12 बजे फरवरी डिलीवरी वाले सोने का भाव पिछले सत्र की तुलना में 0.37 प्रतिशत बढ़कर 1,38,634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
वहीं मार्च डिलीवरी की चांदी में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। चांदी की कीमत 1.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,50,625 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई।
चांदी तोड़ सकती है पुराना रिकॉर्ड
MCX पर 29 दिसंबर को चांदी ने 2,54,174 रुपये प्रति किलो का उच्चतम स्तर छुआ था। मौजूदा सत्र में भी चांदी का भाव 2.50 लाख रुपये प्रति किलो के पार बना हुआ है। यदि इसी तरह तेजी जारी रही, तो चांदी जल्द ही अपना पुराना रिकॉर्ड पार कर सकती है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की चाल
आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को वैश्विक बाजार में सोने की कीमत 4,460 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गई। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब सोने में तेजी दर्ज की गई है। वैश्विक स्तर पर राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग बढ़ी है, जिससे सोने को मजबूती मिली है।
सोमवार को सोने में करीब 2.7 प्रतिशत की तेज बढ़त देखी गई थी। यह उछाल उस समय आया जब अमेरिका ने सप्ताहांत में वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई की, जिसके बाद वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लिया गया।
यह भी पढ़ें : Kashi Express को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मऊ जंक्शन पर दो घंटे हुई...
What's Your Reaction?