Kashi Express को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मऊ जंक्शन पर दो घंटे हुई ट्रेन की तलाशी

2 घंटे तक चली तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला

Jan 6, 2026 - 14:01
Jan 6, 2026 - 14:01
 21
Kashi Express को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मऊ जंक्शन पर दो घंटे हुई ट्रेन की तलाशी

उत्तर प्रदेश में आज (मंगलवार) सुबह-सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब काशी एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, जीआरपी और रेलवे पुलिस हरकत में आ गई। 

दरअसल, ट्रेन नंबर 15018 गोरखपुर से चलकर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाली काशी एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह 5:53 बजे ट्रेन गोरखपुर से रवाना हुई इसी बीच इंटरनेट के माध्यम से ट्रेन में बम होने की सूचना मिली जिसके बाद ट्रेन जैसे ही मऊ जंक्शन पहुंची वैसे ही ट्रेन के अंदर तलाशी अभियान चलाया गया ।

वहां पहले से मौजूद मऊ एसपी इलामारन जी, एएसपी अनूप कुमार, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह बम डिस्पोजल स्क्वाड टीम के साथ मिलकर यात्रियों को बाहर निकालकर चेकिंग शुरू की। 2 घंटे तक चली तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला, हालांकि इस दौरान एक लावारिस बैग जरूर मिला लेकिन उसमें बम या कुछ और संदिग्ध पदार्थ नहीं था। फिलहाल पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां बम की अफवाह उड़ाने वाले की तलाश में जुट गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow