Gold & Silver Rate Today : चांदी हुई 12,000 रुपये महंगी, जानें क्या कहते हैं सोने के दाम…

सोने और चांदी की कीमतों में तेज़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस साल के पहले 10 दिनों में ही चांदी के वायदा भाव में ₹52,000 से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

Jan 14, 2026 - 11:52
Jan 14, 2026 - 11:53
 11
Gold & Silver Rate Today : चांदी हुई 12,000 रुपये महंगी, जानें क्या कहते हैं सोने के दाम…

साल 2025 में जबरदस्त उछाल दिखाने के बाद सोना-चांदी ने 2026 की शुरुआत से ही निवेशकों को चौंका दिया है। नए साल के शुरुआती कारोबारी दिनों में ही दोनों कीमती धातुएं रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ती नजर आ रही हैं। बुधवार, सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन, चांदी ने ऐसा उछाल मारा कि पुराने सभी रिकॉर्ड पीछे छूट गए।

वहीं सोने की कीमतें भी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से वैश्विक अनिश्चितता बढ़ी है, जिसका सीधा फायदा सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोना-चांदी को मिल रहा है।

चांदी ने एक झटके में 12 हजार से ज्यादा की मारी छलांग

बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत खुलते ही आग की तरह बढ़ती दिखी। 5 मार्च एक्सपायरी वाली चांदी के वायदा भाव में मिनटों के भीतर ही 12,803 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 2,75,187 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, लेकिन आज यह सीधे 2,87,990 रुपये प्रति किलो के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गई। बाजार में यह तेजी निवेशकों के लिए हैरान करने वाली रही।

10 कारोबारी दिनों में 52 हजार रुपये महंगी चांदी

अगर इस साल की शुरुआत से अब तक की बात करें, तो चांदी ने महज 10 कारोबारी दिनों में ही जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है। 1 जनवरी 2026 को चांदी का वायदा भाव 2,35,873 रुपये प्रति किलो था, जो अब बढ़कर 2,87,990 रुपये तक पहुंच गया है। यानी सिर्फ 10 दिनों में चांदी 52,117 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है। वहीं इस सप्ताह के केवल तीन कारोबारी दिनों में ही इसमें 19,020 रुपये की तेजी देखने को मिली है।

सोना भी बना रहा नए रिकॉर्ड

चांदी के साथ-साथ सोना भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोल्ड की वायदा कीमतों में भी इस साल जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बीते 10 कारोबारी दिनों में सोना 7,369 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ चुका है। 1 जनवरी 2026 को 24 कैरेट सोने का भाव 1,35,804 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो बुधवार को करीब 832 रुपये की तेजी के साथ बढ़कर 1,43,173 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : पैसेंजर ट्रेन पर क्रेन गिरने से भीषण रेल हादसा, 22 लोगों की मौत...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow