Thailand : पैसेंजर ट्रेन पर क्रेन गिरने से भीषण रेल हादसा, 25 से अधिक लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल
थाईलैंड में बुधवार सुबह एक भीषण रेल दुर्घटना हुई, जब हाई-स्पीड रेल परियोजना में इस्तेमाल हो रही एक क्रेन तेज रफ्तार से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन पर गिर गई।
थाईलैंड में बुधवार सुबह एक भीषण रेल दुर्घटना हुई, जब हाई-स्पीड रेल परियोजना में इस्तेमाल हो रही एक क्रेन तेज रफ्तार से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन पर गिर गई। इस हादसे में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई।
बैंकॉक से 230 किमी दूर हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा बैंकॉक से करीब 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में, नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ। स्थानीय पुलिस प्रमुख थैचैपोन चिन्नावोंग ने बताया कि अब तक 22 से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज जारी है।
टक्कर के बाद ट्रेन में लगी भीषण आग
टक्कर के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ ही मिनटों में आग की लपटों में घिर गए। लोगों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि कई यात्री भीतर ही फंस गए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में फायरफाइटर्स और फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स को मलबे को काटते हुए लोगों को निकालते हुए देखा जा सकता है।
जांच के दिए आदेश
थाईलैंड के परिवहन मंत्रालय ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय क्रेन का इस्तेमाल हाई-स्पीड रेल पुल को बनाने के लिए किया जा रहा था।
क्या है थाईलैंड का हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट ?
थाईलैंड में यह क्रेन जिस हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी, वह देश की बैंकॉक से नोंग खाई तक की तेज गति रेल लाइन का हिस्सा है। यह परियोजना थाईलैंड और चीन के सहयोग से बनाई जा रही है और इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी और व्यापारिक संपर्क बढ़ाना है।
What's Your Reaction?