गर्लफ्रेंड का गला काटा, सहेली को किया फोन, जानें क्या है पूरा मामला
मृतका के पिता की सूचना पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश कर रही है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बर्रा स्थित एक पैथोलॉजी में काम करने वाले युवक ने सोमवार दोपहर अपनी प्रेमिका को अपने कमरे पर बुलाया। वहां झगड़ा होने के बाद उसने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी ने प्रेमिका की सहेली को फोन कर घटना की जानकारी दी और उसके पिता को बताने को कहा। मृतका के पिता की सूचना पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश कर रही है।
इंटरमीडिएट में पढ़ रहा था छात्र
मूल रूप से कानपुर देहात के सिकंदरा निवासी किराना दुकानदार नौबस्ता थाना क्षेत्र में पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहता है। 17 वर्षीय बेटी इंटरमीडिएट की छात्रा थी। सोमवार दोपहर बेटी पड़ोस में रहने वाली अपनी सहेली के साथ यह कहकर निकली थी कि वह खरीदारी करने कर्रही बाजार जा रही है। सहेली के मुताबिक दोपहर में दोनों कर्रही रोड पर पहुंचे थे।
प्रेमी उसे कमरे में ले गया
वहां छात्रा ने फतेहपुर जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी अपने दोस्त शिवम वर्मा उर्फ रॉक्सी को बुला लिया। शिवम बाइक से वहां पहुंचा और छात्रा को करही गुंजन विहार निवासी राजकुमारी के मकान की पहली मंजिल पर किराए के कमरे में ले गया।
कमरे में खून से लथपथ पड़ा था शव
करीब पंद्रह मिनट बाद शिवम ने अपनी सहेली के मोबाइल पर कॉल कर उसे हत्या की जानकारी दी। सहेली ने उसके पिता को कॉल कर घटना की जानकारी दी। पिता तुरंत बेटी की सहेली के साथ शिवम के कमरे में पहुंचे। कमरे में बेटी का शव खून से लथपथ पड़ा था। पास में ही खून से सना चाकू भी मिला।
छात्रा की सहेली से पूछताछ
सूचना मिलने पर डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वारदात स्थल की जांच की। छात्रा की सहेली से जानकारी जुटाने के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
What's Your Reaction?






