प्रयागराज में गंगा-यमुना का फिर बढ़ा जलस्तर, 12 घंटे में बढ़ा 183 सेंटीमीटर जलस्तर
पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर फिर उफान पर है, 24 घंटे के अंदर दोनों नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है, इसको देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है, सिंचाई विभाग के बाढ़ प्रखंड ने भी निगरानी तेज कर दी है।
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों के साथ ही पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, गंगा और यमुना के आस पास में रहने वाले जलस्तर बढ़ने के चलते परेशान हैं, हालांकि अधिकारियों की मानें तो जलस्तर ज्यादा नहीं बढ़ेगा, लेकिन सतर्कता जरूरी है।
What's Your Reaction?