‘रोजगार महाकुंभ 2025’ का आज होगा शुभारंभ, आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ
आज राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मिशन रोजगार के तहत युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेला आयोजित कर रही है, इसी कड़ी में आज राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा नव चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए जाएंगे, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, रोजगार महाकुंभ का उद्देश्य युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में उपलब्ध नौकरियों से जोड़ना है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्रम न्याय पोर्टल की वेबसाइट और ई-कोर्ट पोर्टल का भी औपचारिक लोकार्पण करेंगे, इन दोनों पोर्टल्स के जरिए श्रमिकों को त्वरित न्याय, पारदर्शिता और डिजिटल सेवाएं उपलब्ध होंगी, बता दें कि सरकार के इस प्रयास से जहां युवाओं को बेहतर भविष्य की दिशा मिलेगी, वहीं प्रदेश में डिजिटल गवर्नेंस को भी नया आयाम मिलेगा।
What's Your Reaction?