‘रंगला पंजाब विकास योजना' को लेकर फंड जारी, कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने किया जारी
इस मौके पर उन्होंने कहा कि 45 करोड़ रुपए जालंधर को रिलीज करने का ऐलान किया गया था, जिसके तहत 22.50 करोड़ रुपए रिलीज कर दिए गए हैं।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने जालंधर में डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने रंगला पंजाब विकास योजना' को लेकर फंड जारी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 45 करोड़ रुपए जालंधर को रिलीज करने का ऐलान किया गया था, जिसके तहत 22.50 करोड़ रुपए रिलीज कर दिए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने हल्के के विधायकों और गांवों के सरपंचों को हल्के में काम पहल के आधार पर करवाने के बारे में जानकारी होती है, ऐसे में वो डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात करके अपने हलके के जरूरी विकास को पहल के आधार पर करवा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में फंड ना मिलने के कारण लोगों के काम अधूरे रह जाते थे, ऐसे में अब लोगों की परेशानी को सरकार की ओर से जारी किए गए फंड से दूर कर दिया जाएगा।
What's Your Reaction?