पूर्व मंत्री मजीठिया को आज भी कोर्ट से नहीं मिली राहत, कल फिर होगी सुनवाई
इस मामले की जांच में अब तक छह लोगों के बयान दर्ज किया गया है जिनमें पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय का नाम भी शामिल है, जिनके कार्यकाल में मजीठिया पर एनडीपीएस का केस दर्ज हुआ था।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत याचिका पर आज मोहाली कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत में इस मामले पर दोनों पक्षों के वकीलों के बीच करीब डेढ़ घंटा बहस चली लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली, अब इस मामले में कल फिर से सुनवाई होगी।
वकीलों का कहना है कि यह मामला राजनीतिक ड्रामा है और इसमें कोई ठोस सबूत नहीं है। इस दौरान कोर्ट में बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी विधायक गनीव कौर भी मौजूद रहीं।
बता दें कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बीते 25 जून को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिक्रम मजीठिया को अमृतसर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। इस मामले में पंजाब के अलावा हिमाचल, दिल्ली और यूपी में भी छापेमारी की गई है। साथ ही ऐसा दावा किया जा रहा है कि हिमाचल में संपत्ति होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भी उनका शुगर मिल है जिसको जांच के दायरे में लिया गया है।
इस मामले की जांच में अब तक छह लोगों के बयान दर्ज किया गया है जिनमें पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय का नाम भी शामिल है, जिनके कार्यकाल में मजीठिया पर एनडीपीएस का केस दर्ज हुआ था।
What's Your Reaction?