‘डेरा नसीब दा’ की पवित्र यात्रा दिल्ली से शुरू, 19 दिसंबर तक चलेगी यात्रा
जनकल्याण, परोपकार और निस्वार्थ सेवा के लिए प्रसिद्ध ‘डेरा नसीब दा’ ने एक ऐतिहासिक धार्मिक यात्रा की शुरुआत की है।
जनकल्याण, परोपकार और निस्वार्थ सेवा के लिए प्रसिद्ध ‘डेरा नसीब दा’ ने एक ऐतिहासिक धार्मिक यात्रा की शुरुआत की है। इस पवित्र यात्रा का नेतृत्व महंत पारस भाई गुरु जी कर रहे हैं। यह यात्रा दिल्ली के शालीमार बाग से श्री मां वैष्णो देवी धाम, कटरा तक जाएगी, जिसमें हजारों लोग प्रेम, भक्ति और एकता का संदेश लेकर शामिल हो रहे हैं।
6 से 19 दिसंबर तक चलेगी यात्रा
यह यात्रा 6 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगी। इसका उद्देश्य समाज में प्रेम, भाईचारा और आध्यात्मिक एकता का संदेश फैलाना है। यात्रा शनिवार सुबह दिल्ली के शालीमार बाग से शरू हुई और अब तक यह सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पटियाला, मंडी गोबिंदगढ़, लुधियाना, जालंधर, दसुआ, पठानकोट और जम्मू जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजर चुकी है।
तीसरे दिन यात्रा हरियाणा के घरौंडा पहुंची
यात्रा के तीसरे दिन यह हरियाणा के घरौंडा पहुंची, जहां स्थानीय संगत ने फूलों की वर्षा, भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ महंत पारस भाई गुरु जी का स्वागत किया। लोग बड़ी संख्या में इस यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं, जिन्हें ‘पवित्र प्रेम यात्रा’ कहा जा रहा है।
महंत पारस भाई गुरु जी ने कही यह बात
महंत पारस भाई गुरु जी ने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और प्रेम व करुणा का संदेश देने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि श्री मां वैष्णो देवी के आशीर्वाद से यह यात्रा “मानवता के मार्ग पर चलने” की प्रेरणा देती है। देशभर में यह यात्रा आस्था और भक्ति का प्रतीक बन चुकी है। जहां-जहां यह यात्रा पहुंच रही है, वहां लोग भक्ति और एकता के रंग में रंग रहे हैं। 19 दिसंबर को यह यात्रा अपने अंतिम पड़ाव कटरा स्थित श्री मां वैष्णो देवी धाम पहुंचेगी, जहां भव्य समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
What's Your Reaction?