पूर्व DGP के बेटे की मौत का मामला: उत्तर प्रदेश से SIT को मिली अकील की डायरी
हालांकि डायरी में क्या लिखा हुआ है अभी उसका खुलासा नहीं किया गया।
पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर के मौत मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने वो डायरी अपने कब्जे में ली है, जिसमें सुसाइड नोट होने की बात का जिक्र किया गया था।
SIT ने यह डायरी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के घर से बरामद की है। हालांकि डायरी में क्या लिखा हुआ है अभी उसका खुलासा नहीं किया गया।
बताया जा रहा है कि डायरी केस में अहम साक्ष्य साबित हो सकती है, फिलहाल राइटिंग एक्सपर्ट से इसकी जांच करवाने की तैयारी जा रही है, ताकि शक की कोई गुंजाइश ना रहे। वहीं इस मामले की जांच के दायरे में परिवार को शामिल नहीं किया गया है।
What's Your Reaction?