RO-KO को नहीं रोक पाए कंगारू, अंतिम मैच में भारत ने 9 विकेट से दी मात 

विराट कोहली ने कुमार संगकारा (14234 रन) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। कोहली (14255 रन) से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। 

Oct 25, 2025 - 19:14
Oct 25, 2025 - 19:16
 48
RO-KO को नहीं रोक पाए कंगारू, अंतिम मैच में भारत ने 9 विकेट से दी मात 

भारत ने सिडनी में आज खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया हालांकि भारतीय टीम यह श्रृंखला पहले ही हार चुकी है । 

Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Breaking News -  Lokmat News Hindi

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 236 रन बनाए, हालांकि इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 33 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए थे और एक बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी। लेकिन भारतीय गेंदबाज हर्षित राणा ने 4 विकेट झटक कर उन्हें महज 236 रनों पर ही रोक दिया। 

latest and easy mehndi designs front and full hand mehndi

इसके बाद 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी रही। भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई, हालांकि 24 रन बनाकर गिल आउट हो गए जिसके बाद बैटिंग करने उतरे विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर इस पार्टनरशिप को आगे बढ़ाया और दोनों खिलाड़ियों ने बिना विकेट गंवाए यह मैच जीत लिया। 

रोहित शर्मा ने 125 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए, उनकी इस तूफानी पारी में 13 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं। रोहित शर्मा का यह इंटरनेशनल एकदिवसीय मैच में 33 वां शतक था। वहीं रोहित शर्मा का साथ देते हुए विराट कोहली ने भी 81 गेंदों का सामना करते हुए 74 रनों की नाबाद पारी खेली। 

Virat Kohli's Never-Seen-Before Celebration After Ending Streak Of Ducks Is  Viral. Watch | Cricket News

विराट कोहली ने कुमार संगकारा (14234 रन) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। कोहली (14255 रन) से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। 

At what basis Harshit Rana playing instead of Arshdeep Singh?' - Fans  question India's team selection in Sydney ODI | Mint

भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्षित राणा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 2 कामयाबी हासिल की। जबकि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

MH One News As a passionate news reporter, I am driven by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.