पंजाब में बाढ़ से हाहाकार ! धुस्सी बांध टूटने से धान और अन्य फसलों को पहुंचा नुकसान
किसानों ने खराब हुई फसलों की भरपाई के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।
पंजाब में इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ का प्रकोप जारी है, प्रदेश के सभी जिले बाढ़ प्रभावित हो चुके हैं। डेरा बाबा नानक में धुस्सी बांध टूटने से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, बांध टूटने से सबसे ज्यादा नुकसान खेतों में धान और अन्य फसलों को हुआ है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बांध में दरार आने की जानकारी पहले से थी, लेकिन वक्त रहते मरम्मत नही हो पाई, जिसकी वजह से ये हादसा हो गया। बांध टूटने के बाद पानी तेज से खेतों में भरने लगा, जिसकी वजह से कई एकड़ में खड़ी फसलें जलमग्न हो गई। घटना के बाद सिंचाई विभाग ने बांध के मरम्मत का काम शुरू किया, बहरहाल किसानों ने खराब हुई फसलों की भरपाई के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। बांध टूटने के बाद बने हालात को देखते हुए जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें ने अपना काम शुरू किया।
What's Your Reaction?