यमुना का घटा जलस्तर...बाढ़ का खतरा बरकरार, कई इलाकों में जलभराव ने बढ़ाई परेशानी
मौजूदा हालात को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और दिल्ली सरकार की टीमें राहत कार्यों में जुटी हुई हैं
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम होना शुरू हो गया है, लेकिन राहत की पूरी उम्मीद अभी नहीं है। यमुना का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है, जिससे राजधानी के कई निचले इलाके अब भी पानी में डूबे हुए हैं।
पूर्वी दिल्ली, यमुना बाजार, मजनू का टीला, गीता कॉलोनी और कश्मीरी गेट के पास के कई क्षेत्र जलभराव से प्रभावित है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बाढ़ जैसे मौजूदा हालात को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और दिल्ली सरकार की टीमें राहत कार्यों में जुटी हुई हैं, नावों और रेस्क्यू बोट्स के जरिए बाढ़ के बीच फंसे हुए लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है वहीं प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर भी लगाए गए हैं।
What's Your Reaction?