पंजाब के सभी जिलों में बाढ़ का असर, बरनाला, बाढ़ के बाद NDRF-सेना की टीमों ने संभाला मोर्चा
राज्यभर में 219 राहत शिविर सक्रिय हैं, जिनमें अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना समेत कई अन्य जिले भी शामिल हैं
पंजाब के सभी जिलों में बाढ़ का असर देखा जा रहा है, इनमें अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर जैसे जिले भी शामिल हैं, बाढ़ से सभी जिलों के 1996 गांव पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं, कई जगहों पर हुए भारी जलभराव की वजह से लोगों को अपने घरों को छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा है।
बाढ़ की वजह से राज्य में 3 लाख 80 हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है, इसके साथ ही इस प्राकृतिक आपदा में अबतक 46 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, वहीं बाढ़ की वजह से पशुओं का भी भारी नुकसान हुआ है, बाढ़ के हालात को देखते हुए राज्य में राहत और बचाव कार्य जारी है, रेस्क्यू टीमों ने लगभग 22 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है।
राज्यभर में 219 राहत शिविर सक्रिय हैं, जिनमें अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना समेत कई अन्य जिले भी शामिल हैं, बाढ़ की वजह से अब तक एक लाख 74 हजार 454 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचा है।
What's Your Reaction?