कनाडा में पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर हुई फायरिंग, गोल्डी ढिल्लों ने ली जिम्मेदारी
गोल्डी ढिल्लों का कहना है कि यह गोलीबारी पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर पर हुई, फायरिंग का कारण सरदार खेहरा है उसने चेतावनी देते हुए कहा, जो भी सिंगर आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा
कनाडा में लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग दहशत फैलाने में लगा हुआ है, इसी बीच लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग का दावा किया है, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।
गोल्डी ढिल्लों का कहना है कि यह गोलीबारी पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर पर हुई, फायरिंग का कारण सरदार खेहरा है उसने चेतावनी देते हुए कहा, जो भी सिंगर आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा।
फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोलियों का आवाज सुन रही है इससे पहले कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर भी भी कई बार फायरिंग हो चुकी है।
What's Your Reaction?