अमेरिका के स्कूल में फिर फायरिंग, हमलावर समेत 5 लोगों की मौत
यूएस के अलग-अलग शहरों में कभी कोई सिरफिरा क्लब में घुसकर फायरिंग कर देता है तो कभी स्कूलों में भी गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं।
अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला अमेरिका के विस्कॉन्सिन शहर का है, जहां से एक स्कूल में फायरिंग की घटना सामने आई है। जिस घटना में हमलावर नाबालिग छात्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक यह गोलीबारी की घटना एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में हुई है। फायरिंग की घटना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां कई लोग घायल अवस्था में मिले। बता दें कि मैडिसन के जिस स्कूल में फायरिंग की घटना हुई, उस प्राइवेट स्कूल में किंडरगार्टन से लेकर 12वीं कक्षा तक लगभग 400 छात्र पढ़ते हैं।
बता दें कि अमेरिका में आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। यूएस के अलग-अलग शहरों में कभी कोई सिरफिरा क्लब में घुसकर फायरिंग कर देता है तो कभी स्कूलों में भी गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं।
What's Your Reaction?