पंजाब के फाजिल्का में जमीन विवाद को लेकर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या
पंजाब के फाजिल्का के एक गांव पक्का में एक जमीनी विवाद के चलते पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
पंजाब के फाजिल्का के एक गांव पक्का में एक जमीनी विवाद के चलते पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक ने जिस जमीनी को ठेके पर ले रखा था। उस पर विवाद चल रहा था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जाने क्या है पूरा मामला
मृतक के भाई कारज सिंह ने बताया कि उसके भाई अवतार सिंह ने गांव पक्का में 8 एकड़ के करीब जमीन ठेके पर ली हुई थी, जबकि इससे पहले गांव के ही निवासी बलविंदर सिंह ने इसी जमीन को ठेके पर लिया हुआ था। लेकिन मालिकों के साथ कुछ विवाद के चलते उन्होंने बलविंदर सिंह की बजाय मृतक को जमीन ठेके पर दी। जिसकी बलविंदर सिंह रंजिश रखता था। गुरुवार को जब मृतक और उसका बेटा खेत में मौजूद थे तो बलविंदर सिंह के साथ पानी को लेकर झगड़ा हुआ। जिसमें दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके भाई वह भतीजे पर फायर करते हुए उनको मौत के घाट उतार दिया।
What's Your Reaction?