किसान नेता डल्लेवाल ने खत्म किया आमरण अनशन, बोले- 'जारी रहेगा संघर्ष'
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य की चिंता जताते हुए अनशन समाप्त करने का आग्रह किया था।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने श्री फतेहगढ़ साहिब में किसान महापंचायत में अपना अनिश्चितकालीन अनशन खत्म कर दिया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने शनिवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अपना अनिश्चितकालीन अनशन खत्म करने और किसानों की मांगों पर चर्चा के लिए केंद्र के साथ बातचीत के लिए आगे आने की अपील की थी।
वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि आमरण अनशन खत्म किया है लेकिन संघर्ष जारी रहेगा।
डल्लेवाल के अनशन समाप्त करने से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने उनसे अपील की थी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि किसानों और सरकार के बीच वार्ता का सिलसिला जारी रहेगा और अगली बैठक 4 मई 2025 को होगी। उन्होंने डल्लेवाल के स्वास्थ्य की चिंता जताते हुए अनशन समाप्त करने का आग्रह किया था।
What's Your Reaction?






