लक्जमबर्ग और फ्रांस के आधिकारिक यात्रा पर विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर , अमेरिका और वेनेजुएला टकराव पर दी प्रतिक्रिया

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों लक्जमबर्ग और फ्रांस की छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।

Jan 7, 2026 - 13:59
Jan 7, 2026 - 13:59
 18
लक्जमबर्ग और फ्रांस के आधिकारिक यात्रा पर विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर , अमेरिका और वेनेजुएला टकराव पर दी प्रतिक्रिया

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों लक्जमबर्ग और फ्रांस की छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। अपनी इस आधिकारिक दौरे के दौरान पहले वह लक्जमबर्ग पहुंचे, जहां उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से मिले। राजनीतिक तनावों के बीच उनकी यह यात्रा भारत और यूरोप के बीच राजनयिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

भारत पर भरोसा, कई वर्षों के अनुभव का परिणाम - एस. जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि आज दुनिया का भारत पर जो भरोसा है, वह “कई वर्षों के अनुभव का परिणाम है, न कि किसी एक घटना का।” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा जब कोविड-19 महामारी आई, तो हमारे लगभग सभी पड़ोसी देशों को भारत से ही पहला टीका मिला। श्रीलंका में चक्रवात हो या म्यांमार और अफगानिस्तान में भूकंप भारत हमेशा सबसे पहले मदद के लिए पहुंचा।

“दुनिया जो कहती है, वह करती नहीं” - एस. जयशंकर

अंतरराष्ट्रीय मामलों में पश्चिमी देशों के दोहरे रवैये की आलोचना करते हुए जयशंकर ने कहा आज देश वही करते हैं, जिससे उन्हें फायदा होता है। सलाह मुफ्त में देंगे, लेकिन जब कार्रवाई का समय आता है तो पीछे हट जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कई बार देश यह कहते हैं कि हमें चिंता है या आप ऐसा न करें, लेकिन वे खुद अपने क्षेत्र की हिंसा और अस्थिरता की अनदेखी करते हैं। दुनिया का यही स्वभाव है, लोग जो कहते हैं, वह करते नहीं हैं। हमें इसे इसी भावना से स्वीकार करना होगा।

वेनेजुएला संकट पर भारत का रुख

अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में की गई सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी से जुड़े सवाल पर जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि "मुझे लगता है कि हमने कल एक बयान जारी किया था, इसलिए मैं आपसे उसे देखने का आग्रह करूंगा। हम घटनाक्रम को लेकर चिंतित हैं, लेकिन हम इसमें शामिल सभी पक्षों से आग्रह करेंगे कि वे अब बैठकर ऐसी स्थिति पर पहुंचें जो वेनेजुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के हित में हो क्योंकि आखिरकार हमारी चिंता यही है कि हम वेनेजुएला को एक ऐसे देश के रूप में देखना चाहते हैं जिसके साथ हमारे कई सालों से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। हम चाहते हैं कि लोग घटनाओं की जो भी दिशा हो, उससे सुरक्षित बाहर निकलें"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।