Delhi : अतिक्रमण के दौरान हुई पत्थरबाजी में सपा सांसद का कनेक्शन आया सामने, भीड़ को उकसाने का लगा आरोप 

मोहिबुल्लाह नदवी उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद हैं और साथ ही वह संसद भवन के पास स्थित मस्जिद के इमाम भी हैं।

Jan 7, 2026 - 14:27
Jan 7, 2026 - 14:28
 23
Delhi : अतिक्रमण के दौरान हुई पत्थरबाजी में सपा सांसद का कनेक्शन आया सामने, भीड़ को उकसाने का लगा आरोप 

तुर्कमान गेट के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और नगर निगम की टीम पर हुई पत्थरबाजी में नया मोड़ सामने आया है, दरअसल इस मामले में जानकारी सामने आई है कि इस कार्रवाई के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने ही भीड़ को उकसाया था जिसके बाद यह घटना घटी। 

बता दें कि मोहिबुल्लाह नदवी उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद हैं और साथ ही वह संसद भवन के पास स्थित मस्जिद के इमाम भी हैं। उनपर लगे इस आरोप के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई। भाजपा नेता और प्रवक्ता नवीन कोहली ने जब कोर्ट के आदेश का पालन हो रहा था तब ऐसे में समाजवादी पार्टी के सांसद ने धर्म को बीच में ला कर भीड़ को उकसाया और माहौल खराब करने की कोशिश है। 

नवीन कोहली ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी पार्टी के सांसद आधी रात को वहां क्या कर रहे थे। पार्टी को साफतौर पर दिल्ली पुलिस से सांसद पर कार्रवाई करने के लिए बोलना चाहिए। 

दिल्ली पुलिस के अधिकारी मधुर वर्मा ने कहा कि 100 से 150 पत्थरबाज थे। वहीं इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की 7 विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अब तक 5 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं साथ ही लगभग 15 लोग हिरासत में लिए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने उन लोगों की भी पहचान की है जिन्होंने वीडियो और मैसेज वायरल किए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow