‘किसानों के गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा’- लालचंद कटारूचक
गेहूं खरीद के लिए राज्य में कुल एक हजार 864 मंडियां स्थापित की गई हैं जबकि 6 और मंडियां आरक्षित कर तैयार रखी गई हैं, जिनका जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।

पंजाब में गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से जारी है। इसी बीच कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने गुरदासपुर में गेहूं खरीद को लेकर अधिकारीयों के साथ अहम बैठक की।
मंत्री कटारूचक ने कहा कि इस बार गेहूं की बंपर पैदावार के साथ ही बंपर खरीद की भी उम्मीद है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय भंडारण के लिए पंजाब को 124 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य दिया है, जिसके लिए आरबीआई की ओर से सीसीएलआरए के तहत 28 हजार 894 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद के लिए राज्य में कुल एक हजार 864 मंडियां स्थापित की गई हैं जबकि 6 और मंडियां आरक्षित कर तैयार रखी गई हैं, जिनका जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसान का गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और 24 घंटे के अंदर किसान की फसल का भुगतान किया जाएगा।
What's Your Reaction?






