ट्रंप के दावे पर उपराष्ट्रपति धनखड़ की दो-टूक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दावा करते रहे हैं। इन सभी के बीच अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने साफ मैसेज देते हुए कहा कि दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो भारत को यह निर्देश दे सके कि उसे अपने मामलों को कैसे संभालना है। उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर काम करते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दावा करते रहे हैं। इन सभी के बीच अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने साफ मैसेज देते हुए कहा कि दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो भारत को यह निर्देश दे सके कि उसे अपने मामलों को कैसे संभालना है। उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर काम करते हैं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वीपी एन्कलेव में इंडियन डिफेंस स्टेट सर्विस के 2024 बैच के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘बाहरी बयानों से प्रभावित न हों। इस देश, एक संप्रभु राष्ट्र, में सभी फैसले लीडरशिप की तरफ से लिए जाते हैं। दुनिया में कोई भी ताकत भारत को यह निर्देश नहीं दे सकती कि उसे अपने मामलों को कैसे संभालना है। हम एक ऐसे राष्ट्र और राष्ट्रों में रहते हैं जो एक समुदाय हैं। हम एकजुट होकर काम करते हैं, हम तालमेल से काम करते हैं। हमारे बीच आपसी सम्मान है, कूटनीतिक संवाद हैं। लेकिन हम संप्रभु हैं, हम अपने फैसले खुद लेते हैं।’
What's Your Reaction?






