PM मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर BJP प्रदेश कार्यालय ‘मंगल कमल’ में हुई बैठक
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री का हरियाणा में प्रथम आगमन है और प्रदेश को अपना पहला एयरपोर्ट मिलने जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी हिसार में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और यमुनानगर में पावर स्टेशन को जनता को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के इस आगामी दौरे के मद्देनजर तैयारियों को लेकर रोहतक में स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय 'मंगल कमल' में राज्य स्तरीय बैठक की गई, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत कई कैबिनेट मंत्री और विधायक शामिल हुए।
इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बैठक में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान होने वाली जनसभाओं को लेकर ड्यूटी तय की गई है।
मुख्यमंत्री सैनी ने आगे कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री का हरियाणा में प्रथम आगमन है और प्रदेश को अपना पहला एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट की नई इकाई का शिलान्यास भी करेंगे।
What's Your Reaction?






