जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 3 जवान घायल, एक आतंकी भी ढ़ेर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में भारतीय सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में भारतीय सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, एक आतंकी के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि माछिल सेक्टर के पास जंगल एरिया में मुठभेड़ हुई है।
सर्च ऑपरेशन चला रही थी सेना
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सेना का इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी था। इसी बीच आंतकियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना ने यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। हमले के बाद आतंकियों के जंगल में भागने की आशंका है।
What's Your Reaction?