पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी अपराधी ढेर
शामली के भोगीमजरा के जंगल में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई, इस दौरान पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जवाबी फायरिंग में संजीव जीवा गैंग के सक्रिय शूटर और एक लाख के इनामी अपराधी फैसल मार गिराया, मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मी भी बाल-बाल बचे।
बता दे कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी वेदखेड़ी मार्ग पर लूट की योजना बना रहे हैं, इस पर पुलिस और एसओजी टीम ने इलाके में घेराबंदी की, पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, अपराधी फैसल के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी समेत कई अपराधी मामले दर्ज थे, वहीं फैसल का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, उसकी तलाश में पुलिस टीमों ने जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया है।
What's Your Reaction?