पटियाला में कर्नल बाठ से मारपीट मामले की जांच करेगी CBI
इससे पहले यह जांच चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी गई थी, लेकिन अदालत ने माना कि पुलिस मामले की निष्पक्ष और प्रभावी जांच करने में विफल रही

भारतीय सेना के कर्नल बाठ और उनके बेटे के साथ मार्च में पटियाला में हुई मारपीट के मामले में अब बड़ा मोड़ आ गया है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 16 जुलाई को इस केस की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है।
बता दें कि इससे पहले यह जांच चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी गई थी, लेकिन अदालत ने माना कि पुलिस मामले की निष्पक्ष और प्रभावी जांच करने में विफल रही, जिसके बाद जांच का जिम्मा अब सीबीआई को सौंपा गया है।
What's Your Reaction?






