दुनिया का सबसे पावरफुल AI बना रहे हैं Elon Musk, 1 लाख चिप्स पर करेगा काम

Elon Musk की AI कंपनी xAI ने दुनिया के सबसे पावरफुल AI की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। यह ट्रेनिंग अमेरिका के टेनेसी में हो रही है।

Jul 24, 2024 - 15:41
 20
दुनिया का सबसे पावरफुल AI बना रहे हैं Elon Musk, 1 लाख चिप्स पर करेगा काम
दुनिया का सबसे पावरफुल AI बना रहे हैं Elon Musk, 1 लाख चिप्स पर करेगा काम

Elon Musk की AI कंपनी xAI ने दुनिया के सबसे पावरफुल AI की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। यह ट्रेनिंग अमेरिका के टेनेसी में हो रही है। मस्क के धमाकेदार AI प्लेटफॉर्म का नाम Grok है, और अब इसी का तीसरा वर्जन बनाया जा है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पावरफुल AI क्लस्टर होगा। इसके लिए मॅम्फिस में 1,00,000 Nvidia H100 AI चिप्स पर काम करने वाला एक सिस्टम लगाया गया है। 

एलन मस्क ने खुद दी जानकारी 

एलन मस्क ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी साझा की और xAI टीम, X Team और @Nvidia को धन्यवाद कहा। एक और पोस्ट में उन्होने बताया कि दुनिया के सबसे पावरफुल AI का फायदा सभी को मिलेगा। हाल ही में xAI और Oracle के बीच 10 बिलियन डॉलर की सर्वर डील की खबर आई थी। इसमें दावा किया गया था कि एलन मस्क खुद का डेटा सेंटर तैयार करना चाहते हैं, जिसके लिए वो AI चिप्स भी खरीद रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त के अंत तक सैंपल के तौर पर xAI की तरफ से Grok 2 को भी पेश किया जाएगा और उसकी टेस्टिंग के बाद दिसंबर तक दुनिया का सबसे पावरफुल Grok-3 देखने को मिल सकता है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow