भ्रष्टाचार नहीं.. ये है हरियाणा का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा, जानें क्या कहती है सर्वे रिपोर्ट?
हरियाणा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों का माहौल गर्म है। इस बीच राज्य में हुए एक सर्वे में कई चौंका देने वाली बातें सामने आई हैं।
हरियाणा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों का माहौल गर्म है। इस बीच राज्य में हुए एक सर्वे में कई चौंका देने वाली बातें सामने आई हैं। हरियाणा में पिछले 10 सालों से बीजेपी सत्ता में काबिज है। प्रदेश में बेरोजगारी, किसान आंदोलन, एमएसपी गारंटी और अग्निवीर योजना बड़ा मुद्दा है। ऐसे में, मूड ऑफ द नेशन सर्वे में सामने आया है जिसके नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं और इसे लेकर राज्य सरकार की चिंताएं भी बढ़ने वाले हैं।
बेरोजगारी है सबसे बड़ा मुद्दा
जब हरियाणा के लोगों से पूछा गया तो ये सामने आया है कि राज्य के 45% लोगों के लिए बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है, लगभग सभी ने इसे प्रमुख समस्या बताते हुए नाराजगी जाहिर की है। लोकसभा चुनाव के समय पर भी ये हरियाणा में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा था। इसके मुकाबले, भ्रष्टाचार को सिर्फ 3% लोगों ने बड़ा मुद्दा माना, जबकि महंगाई को 14%, जबकि विकास और कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर 13% और 3% लोगों ने ध्यान दिलाया।
सैनी सरकार के कितने खुश हैं लोग
सर्वे रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि, राज्य के केवल 27% लोग ही सैनी सरकार के कामकाज से खुश हैं, जबकि 44% लोगों ने सरकार से असहमति जताई हैं। साथ ही 25% लोगों का कहना है कि वे कुछ हद तक सरकार से खुश हैं। साथ ही, मुख्यमंत्री के तौर नायब सिंह सैनी के प्रदर्शन से केवल 22% लोग उनसे संतुष्ट हैं। वहीं, 40% जनता उनसे नाखुश है। जबकि 19% लोग ऐसे हैं जिन्होंने सीएम के काम को औसत बताया है।
What's Your Reaction?