आम बजट- 2024 गरीबों, युवाओं, महिलाओं व किसानों और मध्यम वर्ग को समर्पित: कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता

Jul 30, 2024 - 08:50
 14
आम बजट- 2024 गरीबों, युवाओं, महिलाओं व किसानों और मध्यम वर्ग को समर्पित: कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता
आम बजट- 2024 गरीबों, युवाओं, महिलाओं व किसानों और मध्यम वर्ग को समर्पित: कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता
Advertisement
Advertisement

नकुल जसूजा, चंडीगढ़:

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया आम बजट- 2024 गरीबों, युवाओं, महिलाओं व किसानों और मध्यम वर्ग को समर्पित बजट है। यह उनके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन करेगा। इस बजट में हरियाणा के लिए भी इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास को लेकर प्रावधान किया गया है। मंत्री डॉ. कमल गुप्ता सिरसा के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

इनकम टैक्स में छूट सराहनीय फैसला

मंत्री ने कहा कि सरकार ने मध्यम आय वर्ग को आयकर में छूट देकर सराहनीय फैसला लिया है। अब 7.75 लाख रुपए तक इनकम पूरी तरह कर मुक्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बजट में यह छूट दिए जाने से मध्यम वर्ग को साढ़े सत्रह हजार रुपये का सीधा-सीधा लाभ मिलेगा। वेतन भोगी कर्मचारियों छोटे दुकानदारों, अपना व्यवसाय चला रही गृहणियों को इससे बड़ा लाभ मिलेगा।

एक करोड़ घरों को फ्री बिजली का वादा

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में महिलाओं और लड़कियों के लिए लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान, सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री का वादा किया गया है।

48 लाख करोड़ का बजट हुआ पेश

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने 48 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जो कि वर्ष 2013-14 में पेश किए गए बजट से तीन गुना अधिक है। लखपति दीदी योजना के तहत 3 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्तिकरण पर बल दिया गया है, इसके लिए 3 लाख करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। स्कीम के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को सरकार की ओर से कई तरह की स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वकरोजगार के योग्यक बनाया जाता है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow