बजट सत्र में 6 नए बिल पेश करेगी मोदी सरकार, जानें आम जन के लिए कितने अहम

बजट सत्र शुरू हो चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NDA सरकार का पहला बजट पेश किया। और अब बजट के बाद सरकार कुछ और बड़े फैसले लेने जा रही है।

Jul 24, 2024 - 15:10
 31
बजट सत्र में 6 नए बिल पेश करेगी मोदी सरकार, जानें आम जन के लिए कितने अहम
बजट सत्र में 6 नए बिल पेश करेगी मोदी सरकार, जानें आम जन के लिए कितने अहम
Advertisement
Advertisement

संसद सत्र शुरू हो चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NDA सरकार का पहला बजट पेश किया। और अब बजट के बाद सरकार कुछ और बड़े फैसले लेने जा रही है। दरअसल सरकार ने संसद में पेश करने के लिए 6 नए विधेयक सूचीबद्ध किए हैं। विधेयकों की सूची कुछ दिनों पहले लोकसभा सचिवालय के संसद बुलेटिन में प्रकाशित की गई थी। 

ये छह बिल पेश करेगी सरकार 

सत्र में पेश किए जाने वाले इन 6 अहम विधेयकों के नाम हैं फाइनेंस बिल, डिजास्टर मैनेजमेंट बिल, बॉयलर्स बिल, भारतीय वायुयान विधेयक, कॉफी प्रमोशन ऐंड डिवेलपमेंट बिल, रबर प्रमोशन ऐंड डिवेलपमेंट बिल।

कुछ इस प्रकार होंगे ये बिल 

साल 2005 में बने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की जगह डिजास्टर मैनेजमेंट बिल पेश किया जाना है। बताया जा रहा है कि इस विधेयक में आपदा प्रबंधन संगठनों के कामों में बदलाव होंगे। वहीं वायुयान विधेयक की बात करें तो, अगर ये संसद में पास होता है तो अंग्रेजों के जमाने में बने एयरक्राफ्ट ऐक्ट 1934 की जगह लेगा। इस कानून में एविएशन सेक्टर में ईज ऑफ डुइंग बिजनस और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना शामिल है। विधेयक में एविएशन सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय समझौतों के हिसाब से जरूरी बदलाव हो सकते हैं।

साथ ही आजादी से पहले बने बॉयलर कानून की जगह लेने बॉयलर्स विधेयक पेश किया जाएगा। कॉफी प्रोमोशन एंड डेवलपमेंट बिल और रबर प्रोमोशन एंड डेवलपमेंट बिल भी शामिल हैं। इससे भारत में कॉफी और रबर के प्रोडक्शन, विकास और एक्सपोर्ट को लेकर कड़े कानून लागू किए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow