बुजुर्ग दंपति को 40 दिनों तक किया डिजिटल अरेस्ट, ठग लिए 58 करोड़ रुपये
साइबर अपराधियों ने इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए अलग-अलग देशों से व्हाट्सएप कॉल और लॉगिन का इस्तेमाल किया
मुंबई में देश का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है, यहां अपराधियों ने एक बुजुर्ग दंपति को निशाना बनाते हुए करीब 40 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया और उनसे 58 करोड़ रुपये की ठगी की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग दंपति को 40 दिनों तक मानसिक यातना दी गई, फर्जी अदालतें और पुलिस स्टेशन बनाकर उन्हें 'डिजिटल गिरफ्तार' करके रखा गया था। अदालत में फर्जी जज, वकील और गवाह भी थे। इन 40 दिनों के दौरान, हर दो घंटे में पीड़ितों के बारे में जानकारी ली जाती रही कि वे क्या कर रहे थे और कहां थे, जिसकी वह से उन्हें भारी मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ी।
साइबर अपराधियों ने इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए अलग-अलग देशों से व्हाट्सएप कॉल और लॉगिन का इस्तेमाल किया, इन 40 दिनों में पीड़ित 26 बार बैंक गए और पैसे भेजे।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सैकड़ों खाते खोले और बुजुर्ग दंपति से पैसों की ठगी की।
What's Your Reaction?