आज से धनतेरस के साथ शुरू हुआ दिवाली का त्योहार, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
आज इस पर्व की शुरुआत कार्तिक त्रयोदशी तिथि की के अनुसार 29 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 10:32 मिनट पर होगी जबकि 30 अक्तूबर को दोपहर 01:15 मिनट पर इस पूजा के मुहूर्त का समापन होगा।
धनतेरस के साथ ही आज से पांच दिवसीय दीपोत्सव (दिवाली) पर्व की शुरुआत हो चुकी है मान्यता है कि धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की षोडशोपचार से पूजा करने का विशेष महत्व होता है। साथ ही इस दिन प्रदोष काल में भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और कुबेर देवता की भी पूजा की जाती है।
इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा में गाय के घी और कई तरह के पूजन सामग्री के साथ औषधियां भी अर्पित की जाती हैं साथ ही इस दिन सोने-चांदी के सिक्के, आभूषण और बर्तन की खरीदारी होती है, फिर धनतेरस की शाम को मुख्य द्वार और आंगन में दीपक जलाए जाते हैं इसके अलावा धनतेरस की शाम को यमदेवता के लिए दीपदान किया जाता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा आराधना की जाती है। इस दिन लोग सोना, चांदी, आभूषण, बर्तन, भूमि आदि की खरीदारी करते हैं आज इस पर्व की शुरुआत कार्तिक त्रयोदशी तिथि की के अनुसार 29 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 10:32 मिनट पर होगी जबकि 30 अक्तूबर को दोपहर 01:15 मिनट पर इस पूजा के मुहूर्त का समापन होगा।
What's Your Reaction?