10 रुपए किराए को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा
घायल ऑटो चालक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया
गुरुग्राम में किराए के 10 रुपए को लेकर ऑटो चालक को एक युवक से बहस करना भारी पड़ गया, युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालक को बेरहमी से डंडों से पीटा।
घायल ऑटो चालक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों ने उसकी हालत देखते हुए उसे गुरुग्राम के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
सूचना मिलते ही सेक्टर-9ए थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
What's Your Reaction?