पंजाब में लगेगा सेमीकंडक्टर प्लांट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
देशभर में कुल 4 प्लांट लगाने का फैसला हुआ है, जिनमें पंजाब, ओडिशा और आंध्र प्रदेश शामिल हैं।
पंजाब में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाया जाएगा, जिसे केंद्र सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में देशभर में कुल 4 प्लांट लगाने का फैसला हुआ है, जिनमें पंजाब, ओडिशा और आंध्र प्रदेश शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इन प्लांट्स पर कुल 4,594 करोड़ रुपए की लागत आएगी, परियोजना से आने वाले समय में युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर बनेंगे, पंजाब सरकार इस प्रोजेक्ट पर पहले से काम कर रही है।
What's Your Reaction?