‘वर्ल्ड मेडिटेशन डे’ पर UN में होगा आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर जी का व्याख्यान
131 साल पहले 11 सितंबर 1893 को भारत के महान संत स्वामी विवेकानंद ने शिकागो की धर्म संसद में अपना भाषण दिया था
संयुक्त राष्ट्र (UN) ने वर्ल्ड मेडिटेशन डे के अवसर पर विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर जी को मुख्य व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया है। पूरी दुनिया के लिए ‘वर्ल्ड मेडिटेशन डे’ के लिहाज से श्री श्री रविशंकर जी का यह व्याख्यान बेहद ऐतिहासिक होने जा रहा है। श्री श्री रविशंकर जी इस सबसे बड़े वैश्विक मंच पर दुनिया को भारत की आध्यात्मिक ताकत से अवगत कराएंगे।
श्री श्री रविशंकर जी के इस व्याख्यान पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। संयुक्त राष्ट्र के मंच पर श्री श्री रविशंकर का होने वाला यह व्याख्यान भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा। बता दें कि 131 साल पहले 11 सितंबर 1893 को भारत के महान संत स्वामी विवेकानंद ने शिकागो की धर्म संसद में अपना भाषण दिया था जिसके बाद अब संयुक्त राष्ट्र के इस बड़े मंच पर पूरी दुनिया श्री श्री रविशंकर जी को सुनने के लिए बेताब है।
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा कि भारत ने 21 दिसंबर को वर्ल्ड मेडिटेशन डे के रूप में घोषित करने की पहल करके वैश्विक कल्याण में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है और इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से सर्वसम्मति से अपनाया गया है।
What's Your Reaction?