देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के अगले CM, PM मोदी होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

महाराष्ट्र की राजनीति में 10 दिनों तक काफी हलचल रही, लेकिन महायुति में कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका, इससे थक हारकर बीजेपी ने अपना आखिरी दांव खेला और बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाकर देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर दिया।

Dec 4, 2024 - 16:14
 13
देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के अगले CM, PM मोदी होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल
Advertisement
Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने अजित पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था, प्रचंड बहुमत मिलने के बाद सीएम पद को लेकर महायुति में पेच फंस गया था, मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहे थे। महाराष्ट्र की राजनीति में 10 दिनों तक काफी हलचल रही, लेकिन महायुति में कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका, इससे थक हारकर बीजेपी ने अपना आखिरी दांव खेला और बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाकर देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर दिया।

सूत्रों से आ रही खबर में देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेने की तारीख 5 दिसंबर 2024 तय की गई है, अब डिप्टी सीएम कौन होगा, कितने डिप्टी सीएम होंगे, किस पार्टी से कितने मंत्री होंगे? ये तमाम सवाल हैं और इनका जवाब कल यानी गुरुवार 05 दिसंबर को मिलेगा. महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत में बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। एकनाथ शिंदे की शिवसेना 57 सीटें जीतने में सफल रही और अजित पवार की एनसीपी 41 विधानसभा सीटें जीतने में कामयाब रही। बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का चुना जाना आम बात है, लेकिन इस मौके पर अजित पवार और एकनाथ शिंदे नजर नहीं आए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow